नोएडा, अप्रैल 14 -- दनकौर। कस्बे के दादूपुर गांव में कई किसानों की फसल के अवशेषों में आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना देने के काफी देर बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। लोगों में इस बाबत नाराजगी देखने को मिली। गांव के किसान इंद्रराज, मैहरराम, जिलेचंद आदि 6 किसानों के 20 बीघा गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। इस खेत से गेहूं की फसल मशीनों द्वारा निकाली जा चुकी थी। गेहूं की फसल के बाद फसल के अवशेष में अचानक आग लग गई। गांव वालों ने पुलिस के द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी। काफी देर तक किसान आग बुझाने का प्रयास करते रहे। इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी घटना का वीडियो वायरल हुआ था। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आग के कारण का पता नहीं चल पाया है। आग गेहूं की फसल में नहीं लगी फसल के अवशेष में लगी थ...