फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 21 -- शमसाबाद । फसल की िसंचाई कर रहे युवक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर िदया गया । रोशनाबाद गांव निवासी वितिन कुमार सोमवार रात में गांव से लगभग आधा किलो मीटर पश्चिम में मक्का के खेत की फसल की सिंचाई कर रहा था । रात लगभग 10बजे के समय चार अज्ञात लोगो ने उसके पास पहुंचकर बड़ी सी चादर डालकर पकड़ लिया और जमकर लाठी डंडो से मारपीट करने लगे । गंभीर अवस्था मे खेत से लगभग 200 मीटर दूर छोड़कर चले गए । किसान किसी तरह से रोशनाबाद और नगला नान मार्ग पंहुचा तो गांव का ही एक किसान मक्का की रखवाली करके वापस घर जा रहा था गंभीर अवस्था में घायल किसानो को देखकर किसान ने गॉव के अन्य ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दी । इस पर परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों ने घटना स्थल से डायल 112 पुलिस को सूचना दी । घटना की जानकारी पर डायल 112...