पीलीभीत, जून 13 -- फसल की सिंचाई करने गया एक युवक गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है। ऐसे में परिजनों ने अनहोनी घटना की संभावना को जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं कुछ लोगों पर युवक को गायब करने का आरोप भी लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी एजाज शाह 27 वर्ष पुत्र छोटे शाह का जंगल से एक किलोमीटर दूर खेत हैं । आरोप है कि एजाज गुरुवार को गन्ने की फसल में सिंचाई करने के लिए गए हुए थे। देर रात वापस न लौटने पर घर वालों को एजाज की चिंता सताने लगी। घरवाले उनकी खोज में खेत की ओर निकल पड़े।काफी खोजबीन की,लेकिन एजाज का कोई पता नहीं चला। शुक्रवार को परिजनों ने कोतवाली क्षेत्र की चौकी हरिपुर पर पहुंचकर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एजाज के बड़े भाई ने तहरीर में पड़ोसी खेत मालिक के खिलाफ गाली गलौज ...