हापुड़, जून 13 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर में तरबूज की फसल की रखवाली कर रहे किसान पर अज्ञात लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल किसान को परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव निवासी सतेंद्र सिंह ने गांव स्थित जंगल में अपने खेत में तरबूज की फसल बौ रखी है। गुरुवार की रात लगभग सवा दसे बजे वह फसल की रखवाली कर रहा था। इसी बीच कुछ हमलावरों ने उनपर हमला कर भीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए। लहूलुहान अवस्था में वह अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और परिजनों की मदद से घायल किसान को हापुड़ नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया ...