बस्ती, फरवरी 20 -- बस्ती। परसरामपुर पुलिस ने रास्ते में रोककर मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। अयोध्या के बीकापुर थानांतर्गत नासिरपुर मूसी निवासी संजय यादव ने तहरीर में बताया है कि वह मंगलवार को लालपुर में रबी सीजन के फसल का सर्वे करके लौट रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने इशारा कर रोक लिया। बाइक रूकते ही अपशब्द कहा। बोला कि तुम फोटो क्यों खींच रहे थे। अपशब्द कहने से मना करने पर मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने ढेल्हूपुर निवासी लवकुश पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...