फरीदाबाद, अप्रैल 5 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा पलवल जिले के नोडल प्रभारी सुधीर राजपाल ने शनिवार को होडल की नई अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी सीजन में खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी व सुचारू होनी चाहिए। किसानों को न तो अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत हो और न ही भुगतान में देरी हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ कहा कि मंडी में किसानों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। बिजली, पीने के पानी, शौचालय, बारदाना और साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर हो। किसानों को धूप से बचाने के लिए मंडी परिसर में छाया की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि खरीदी गई फसल का उठान तय समय के भीतर होना चाहिए, ताकि अनाज मंडी में अव्यवस्था की ...