गाज़ियाबाद, अगस्त 13 -- गाजियाबाद। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के किसान धान के लिए 30 अगस्त तक बीमा करा सकते हैं। इसके लिए कृषि विभाग ने तिथि बढ़ा दी है। जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पहले अंतिम तिथि 14 अगस्त थी। बीमा कराने के लिए आधार कार्ड, स्व प्रमाणित फसल बुवाई का घोषणा पत्र, खतौनी की नकल, बैंक पासबुक की छायाप्रति की आवश्यकता है। किसान कृषि और जन सुविधा केंद्र से आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...