कौशाम्बी, जनवरी 24 -- चायल, संवाददाता। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के उजिहिनी आइमा गांव में सरसों की फसल काटने का विरोध करने पर ससुर-बहू ने युवक को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित शिवनारायण ने आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम आरोपियों ने उसके खेत की सरसों काट ली। उलाहना देने पर गाली-गलौज व धमकी दी गई। शनिवार को पीड़ित ने थाना दिवस में तहरीर दी। नायब तहसीलदार ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आदेश हलका लेखपाल को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...