भागलपुर, अक्टूबर 12 -- अकबरनगर थाना क्षेत्र के किसनपुर गांव वार्ड संख्या 13 में खेत की फसल को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। गांव की महिला बबीता देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है कि शनिवार उनके खेत में लगी ढैंचा की फसल को कुछ लोगों ने जबरन काट लिया। बबीता देवी ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग किया और मारपीट की। अकबरनगर थाना की पुलिस ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...