लखीसराय, अप्रैल 14 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर और प्रखण्ड क्षेत्र में शनिवार की रात आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। टालक्षेत्र के रेपुरा और एजनीघाट में स्थित ट्रांसफॉर्मर तेज आंधी में पोल गिर गए। वज्रपात की चपेट में आकर निजामपुर, रेपुरा, मनोहरपुर और खुटहा में ट्रांसफॉर्मर क्षतग्रिस्त हैं। नरसिंधौली, रेपुरा, फादिल, नथनपुर सहित कई इलाकों में दर्जनों वद्यिुत पोल टूटकर तार समेत धराशायी हो गए। नप में लगभग 11 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई, जबकि टाल क्षेत्र के कई गांव अब भी अंधेरे में हैं। वहीं नगर परिषद से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 17 घंटे बाद बिजली सेवा बहाल हो सकी। जेई रौनक कुमार ने बताया कि आंधी-पानी ने व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। हालांकि विभाग के कर्मी सुविधा बहाल करने में जुटे हैं। जलजमाव से होने लगी प...