फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- पलवल। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन पर जिला पलवल के सभी धान की बिजाई वाले गांवों में किसान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। जागरूकता अभियान में कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा घर-घर किसानों को घर-घर जाकर फसल अवशेष जलाने के नुकसान बताए जा रहे हैं। वहीं विभाग फसल अवशेष जलाने पर मामला भी दर्ज करवाएगा। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के उप निदेशक डा. बाबूलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई भी किसान फसल अवशेष जलाता पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इसके साथ-साथ जुर्माना व राजस्व विभाग के रिकार्ड में रेड एंट्री की जाएगी, जिसके बाद किसान अपनी फसल को सरकारी रेट पर नहीं बेच पाएगा। इसके साथ-साथ दोषी किसान को कृषि विभाग द्वारा किसी भी तरह की अनुदान रा...