शामली, जून 11 -- मगलवार को विकास खण्ड कांधला के गांव मीमला में पंचायत घर पर विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीसी विपिन कुमार ने की। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र जलालपुर के प्रधान वैज्ञानिक डा संदीप चौधरी ने किसानो को बीमारी के फैलने के बारे में बताया कि बीज के द्वारा भी विभिन्न प्रकार की बीमारी फैलती है। बुवाई से पहले बीज शोधन अवश्य करें। बीज शोधन से बीज जनित रोगों से सुरक्षा, पौधों की आरंभिक अवस्था में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, अंकुरण दर में सुधार रासायनिक शोधन से कीट एवं फफूंद नियंत्रण और स्वस्थ एवं मजबूत पौधों की प्राप्ति होती है। बीज शोधन फफुद नाशक ट्राइकोडर्मा हार्ज़ेनियम 5-10 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज अथवा कार्बेन्डाजिम 2 ग्राम या थायरम 2.5 ग्राम प्रति किलोग्र...