फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 31 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लगने वाले कीट रोग से फसलों की सुरक्षा को लेकर उपाय बताये गये हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया है रवी सीजन की प्रमुख फसलों आलू, गेहूं, सरसों, गन्ना, चना, मटर, मसूर हैं। मौसम के उतार चढ़ाव के कारण इन फसलों में कीट रोग का प्रकोप अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों को इन फसलों में लगने वाले कीट से बचाव के लिए समय समय पर उपाय करते रहने चाहिए। फसल में यदि कीट लग गया तो पूरी फसल को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि गेंहूं को दीमक के प्रकोप से बचाने के लिए व्यूवेरिया बेसियाना की ढाई किलोग्राम मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से 400-500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। इसी तरह से सरसों में माहू का प्रकोप होने पर आक्सीडिमेटान मिथाइल 25 प्रतिशत ईसी की एक लीटर मात्रा अथवा इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रति...