लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी स्थित दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में बुधवार को संस्थान के महानिदेशक एल वेंकटेश्वर लू ने नेचुरल रिसोर्सेज मैनेजमेंट विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग डॉ किशन वीर सिंह शाक्य ने नेचुरल रिसोर्सेज मैनेजमेंट की दयनीय स्थिति पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि प्रकृति द्वारा सृजित संसाधनों का दोहन किया जा रहा है। प्रतिबंधित रसायनों का फसलों पर प्रयोग हो रहा है। इसी कारण से लोगों में धीरे-धीरे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और असाध्य रोग जन्म ले रहे हैं। मानवोदय सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष वरुण विद्यार्थी ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर संस्थान में चल रहे दो अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागी भी यहां मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...