लखनऊ, अप्रैल 10 -- सुबह हुई तेज बारिश से शहर में जनजीवन प्रभावित, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता झमाझम बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई। तेज हवाओं और मूसलधार बारिश के चलते खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है। गेहूं के साथ सब्जियों की फसल को नुकसान की बात सामने आयी है। जिले के कई ग्रामीण इलाकों से फसलें गिरने और जलभराव की खबरें भी सामने आ रही हैं। डीएम के निर्देश के बाद जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने एडीओ कृषि व अन्य कर्मचारियों को फसलों के नुकसान के सर्वे का निर्देश दिया है। तीन दिनों के भीतर नुकसान की रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। कृषि अधिकारी ने खुद कुछ जगहों का निरीक्षण किया। कृषि विभाग के कुछ अन्य अधिकारियों के मुताबिक, खासकर मोहनलालगंज, मलिहाबाद, सरोजनीनगर और बक्शी का तालाब क्षेत्रों में तेज हवाओं से गेहूं...