लातेहार, नवम्बर 21 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह वन विभाग ने पुटुवागढ़ में नील गायों से फसलों की सुरक्षा के लिए किसानों के बीच पटाखे का वितरण किया । वन विभाग ने किसानों को जागरूक किया कि पटाखे को फोड़ने की आवाज से नील गाय भाग जाएंगे। फसलों को नुकसान नही करेंगे। किसान देवराज तिवारी ने बताया कि जो पटाखे दिए गए हैं वह कम मात्रा में मिला है। जो तुरंत खत्म हो जाएगा । बता दे कि पुटुवागढ़ के किसान नील गाय के द्वारा सरसो, धान आदि फसलो को नुकसान पहुंचाने से काफी परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...