हाथरस, जुलाई 3 -- पिछले कुछ वषों से प्रदेश के अनेक जनपदों में लेप्टोस्पायरोसिस तथा स्क्रब टाइफस के रोगी संसूचित हुए हैं, जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान का द्वितीय चरण क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा जन सहभागिता के माध्यम से एवं क्षेत्रीय कर्मचारीयों का सहयोग लेकर जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है। निखिल देव तिवारी,जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि चूहॉ, छछूॅदर (रोडेन्टस) से फसलों में 10-15 प्रतिशत क्षति व मनुष्यों में प्लेग, स्क्रव टाइफस, लैप्टोस्पायरोसिस इत्यादि जो रोग फैलते हैं। सुरक्षा के लिए चूहे अपने बिल झाड़ियों, कूडों एवं मेडों आदि में स्थायी रूप से बनाते है। खेतों का समय-समय पर निरीक्षण एवं साफ सफाई करके इनकी संख्या को नियंत्रित किया जा सकता है। चूहेदानी का प्रयोग करके उसमें आकर्षक...