गौरीगंज, नवम्बर 27 -- संग्रामपुर। विकासखंड क्षेत्र के किसान नीलगाय और आवारा पशुओं से परेशान है। ब्लॉक मुख्यालय से लेकर प्रतापगढ़ सीमा तक नदी के किनारे खेतों की फसलों को पशु चट कर जा रहे हैं। नीलगाय का झुंड कुछ मिनटों में कई बीघे हरी फसल समाप्त कर दे रहा है। आवारा पशु खेतों की सुरक्षा के लिए लगी बांस बल्ली की बेरीकेडिंग को तोड़कर खेत में घुस जाते हैं और पूरी फसल को बर्बाद कर देते हैं। फसल बचाना किसानों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। किसानों ने प्रशासन से आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...