पूर्णिया, मार्च 4 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। बदलते मौसम का प्रभाव ना सिर्फ फसलों पर पड़ा है बल्कि इसका कुप्रभाव लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। अचानक मौसम के प्रभाव में जहां लाही और मधवा कीट के प्रभाव से किसानों के फसलों को काफी नुकसान हो रहा है वहीं इन कीट से लोगों के आंखों पर भी काफी बुरा असर पड़ रहा है। धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में मधवा और लाही का सबसे ज्यादा कुप्रभाव इस समय सरसों, गेंहू एवं आम के फसलों पर पड़ है। वहीं आम के फसलों में लगी मधवा और लाही कीट को लेकर भी किसान चिंतित हैं। रासायनिक दवाइयों के छिड़काव के बावजूद भी आम के मंजर और फसलों से चिपके मधवा और लाही कीट नहीं हट रहे हैं। किसान बताते हैं कि पूर्व में एक दो बार रासानियक दवाइयों का छिड़काव करने से यह कीट हट जाते थे परन्तु इस समय कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। दूसरी तरफ इस कीट की वज...