रुडकी, जनवरी 23 -- कलियर। शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश फसलों के लिए लाभकारी मानी जा रही है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि पिछले लंबे समय से बारिश न होने के कारण खेत में खड़ी गेहूं, सरसों और गन्ने की फसल घने कोहरे और सूखे पाले की चपेट में आ रही थी। किसान फसल की पैदावार कम होने की आशंका से काफी डरे हुए थे। पाले के कारण सरसों और गेहूं की ग्रोथ रुक गई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह से शुरू हुए बारिश के सिलसिले ने किसानों में नई आस जगा दी है। मदन पाल, कर्मवीर, संदीप, राजा, मनोज, सौरभ, दिनेश, प्रमोद, प्रताप, राकेश, मंटू, राजकुमार, महेंद्र, जुगेंद्र, भूरा, सतपाल, रवि, तेजपाल, कुंवरपाल, प्रदीप, ईश्वर, धूली, धर्मपाल, पवन, रामपाल, धूम सिंह, बारु और देशराज आदि ने बारिश होने पर खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...