उरई, नवम्बर 19 -- उरई।प्राकृतिक आपदा से किसान उभर भी नहीं पाया था कि अब अन्ना मवेशी किसानों के लिए नासूर बने हुए है। बीते दिनों जिलाधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों को अन्ना मवेशियों पर अंकुश लगाने को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। इसके बाद भी स्थानीय अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंग रहे। डकोर क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदाबाद के किसानों ने बारिश के बाद दो दो बार खाद बीज का इंतजाम कर बुवाई की है। फसलें ठीकठाक दिखने के बाद अब अन्ना मवेशियों से बचाने के लिए परेशान हैं। मवेशियों के झुंड फसलों को चट कर रहे हैं, जिससे किसान बर्बाद हो रहे हैं। प्रशासनिक लापरवाही से परेशान किसान रात-दिन अपनी फसलों की रखवाली करने को मजबूर हैं। डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदाबाद में अस्थाई गौशाला बंद होने से किसानो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों ...