सिमडेगा, सितम्बर 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीडीसी दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में डीएओ कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में जिले के सभी एपीओ, उद्यान मित्रों, एफपीओ प्रतिनिधियों तथा उद्यान विभाग की योजनाओं से लाभान्वित प्रगतिशील कृषक शामिल थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी रबी मौसम में उद्यानिक फसलों को बढ़ावा देने एवं फसलों के उपयुक्त चयन पर विचार-विमर्श करना था। जिला उद्यान पदाधिकारी ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं लाभुकों के चयन की समीक्षा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि योजनाओं का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाने और उद्यानिकी को प्रोत्साहित करना है। उप विकास आयुक्त ने किसानों को उद्यानिक फसलों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने तथा आधुनिक तकनीक अपनाने पर बल दिया। बैठक में किसानों ने अपने अनुभव साझा किए और विभागी...