फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। किसान सम्मान दिवस पर जनपद के 57 किसानो को फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए सम्मानित किया गया। फतेहगढ़ के एक गेस्ट हाउस में आयेाजित कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों के हित में काम किया। इसीलिए उन्हें किसानों का मसीहा कहा जाता है। उन्होने कहा कि मिलेट्स का दाम अन्य फसलों की तुलना में लगभग दोगुना होता है और उत्पादन लागत भी कम होती है। लिहाजा किसान मोटे अनाज का उत्पादन करें जिससे स्वास्थ्य सही रहे। जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा ने किसानों को संतुलित मात्रा में खाद का प्रयोग करने को कहा। कहा कि किसान जैविक खाद का प्रयोग करें। वीरेंद्र राठौर ने किसानों से कहा कि जैव...