बेगुसराय, मार्च 3 -- बखरी। निज संवाददाता चकचनरपत पंचायत के ढेनुवा कलकलही बाध में दर्जनों जंगली जानवरों के आतंक के कारण स्थानीय किसान बेहद परेशान हैं। किसानों का कहना है कि जंगली जानवर उनकी फसलों को बार-बार नष्ट कर रहे हैं, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है। इसके अलावा घसवाहा के द्वारा फसल चोरी कर काटने से कटे पर नमक छिड़कने के समान हो गया है। यह स्थिति किसानों के लिए काफी चिंताजनक बन गई है।इस संदर्भ में रविवार की देर शाम स्थानीय किसानों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपेंद्र सदा ने किया। बैठक में किसानों ने अपनी समस्याओं को उठाया और फसल सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। बैठक में किसान व सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केसरी, दिनेश यादव, कारी यादव, जगदीश यादव, रामजपो यादव, अमरेन्द्र महतो, नरेश यादव, उमेश साहनी, कल्लू यादव, हेमंत यादव सहित कई स...