समस्तीपुर, मई 26 -- पूसा। डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के सेन्टर फॉर एक्सेलेंस इन मिलेट्स एंड वैल्यू चेन के तत्वाधान में रविवार को ग्रीष्मकालीन मिलेट्स पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुलपति डा. पीएस पाण्डेय के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की टीम ने तिरहुत कृषि महाविद्यालय, ढ़ोली परिसर स्थित प्रक्षेत्रों में लगी मिलेट्स से जुड़ी फसलों को देखा। मौके पर केन्द्र प्रमुख डा. श्वेता मिश्रा ने प्रक्षेत्र में लगी फसलों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...