भागलपुर, जुलाई 19 -- सुल्तानगंज। धूप और उमस में कृष्णगढ़ के पास पीएचईडी द्वारा लगाए गए फव्वारा में अपने बदन को भींगोकर कांवरिया राहत महसूस करते हैं। कच्ची कांवरिया पथ पर जगह जगह दुकानदारों द्वारा लगाया कांवरियों को राहत देता है। नगर परिषद द्वारा स्प्रींकल मशीन के फुहारे से कांवरिया को काफी राहत मिल रही है। कांवरिया को चलने में राहत मिलने के उद्देश्य से किए गए व्हाइट पेंट यहां दिखावा साबित हो रहा है। जगह-जगह पेंट उखड़ गए हैं तो कहीं बारिश में पेंट का निशान मिट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...