नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 9 साल बाद फिल्म अबीर गुलाल से कमबैक कर रहे थे, लेकिन तब तक उनकी फिल्म मुश्किल में फंस गई है। दरअसल, हाल ही में पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद इस फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही थी। वहीं अब फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई है। वहीं दीया मिर्जा ने हाल ही में फवाद खान के कमबैक पर खुशी जताई थी जिसके बाद एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने नया पोस्ट कर बात क्लीयर की है।क्या दी सफाई दीया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मीडिया मेंबर्स प्लीज गलत फैक्ट्स मत बताएं। मैंने अपनी फिल्म के लिए इंटरव्यू दिया था 10 अप्रैल को जहां मैंने वो कोट किया था, इस आतंकी हमले से काफी दिन पहले। मेरे उन कोट्स को अब सर्कुलेट मत करो। यह गलत है।'क्या बोला था दीया ने दीया ने कहा था कि आर्ट और नफरत को साथ नहीं करन...