समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- कृषि शोध, शिक्षा की जननी व वैज्ञानिकों का गढ़ पूसा परिचय का मोहताज नहीं है। यह परंपरागत खेती के साथ फल व सब्जी उत्पादन में भी अग्रणी है। सीमावर्ती प्रखंड कल्याणपुर व ताजपुर के किसान भी कैश क्रॉप के रूप में इसका उत्पादन बड़े पैमाने पर करते है। ऐसे किसान परिवारों की आबादी हजारों में है। जिसकी आजीविका फल-सब्जी उत्पादन व उससे जुड़े कारोबार पर निर्भर है। किसानों की कड़ी मेहनत व लगन परिवार को आर्थिक रूप से सबल व सक्षम बनाने में मदद करती है। लेकिन कई बार मांग से अधिक फल-सब्जी की बाजारो में उपलब्धता या बाहरी व्यापारियों का आगमन नहीं होने पर किसानों को मायूस करती है। मजबूरन उन्हें अपने उत्पादो को कौड़ियों के भाव बेचना पड़ता है। बोले समस्तीपुर अभियान के तहल किसानों ने अपनी समस्याओं को विस्तार बताया। किसान गोपाल पटेल कहते हैं कि ख...