कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। फजलगंज में बाइक खड़ी करने को लेकर फल व्यापारी अनिल गुप्ता से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। अनिल गुप्ता का आरोप था कि बुधवार को एक ग्राहक के बाइक खड़ी करने को लेकर पड़ोसी दुकानदार गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर दिनेश यादव, प्रेम प्रकाश गुप्ता, लकी यादव, बाबू, श्याम तिवारी ने मारपीट की। आरोपितों ने चापड़ से जानलेवा हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...