गोरखपुर, अगस्त 17 -- भटहट। गुलरिहा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में एक फल व्यवसायी का चौराहे पर फल की दुकान लगाने वाले ठेले से शनिवार को दोपहर में 50 हजार रुपये गायब हो गए। थाना क्षेत्र के आराजी चिलविलवां के फखरुद्दीन खान फल व्यवसायी हैं। दोपहर में अपने पुत्र को ढाई लाख रुपये देकर एक दुकान पर जमा करने के लिए भेजा। उनका पुत्र बाइक से जा रहा था कि पेट्रोल खत्म हो गया। फल की दुकान लगाने वाले दुकानदार के पास गया और उसके ठेले पर रुपयों का बंडल रख कर बाइक में पेट्रोल भरवाने चला लगा। इसके बाद वह रुपये लेकर चला गया। कस्बे में जब वह दुकान पर रुपये जमा करने पहुंचा तो वहां गिनती में 50 हजार रुपये कम मिले। इसके बाद वह ठेले वाले के पास पहुंचा तो उसने रुपयों की जानकारी होने से मना कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...