मोतिहारी, जुलाई 16 -- मोतिहारी। छतौनी थाना क्षेत्र के छतौनी बस स्टैंड स्थित शौचालय में एक फल व्यवसायी की हार्ट अटैक करने से मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोढवा वार्ड 5 निवासी हुसैन मियां (56) था। मामले में हुसैन मियां के पुत्र वजिर आलम ने छतौनी थाना में आवेदन दिया है। इसमें कहा है कि उसके पिता मंडी में आम बेचने आए थे। शौच करने जाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। हालांकि उसने शव के पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। छतौनी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...