प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 2 -- -पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। बाईपास तिराहे पर फल विक्रेता को झांसा देकर बाइक सवार युवक ने 20 हजार रुपये की चपत लगा दी। पट्टी नगर निवासी मनोज मोदनवाल की बाईपास किराये पर फल की दुकान है। सुबह बाइक से दो युवक उनकी दुकान पर आए। बाइक चलाने वाला युवक हेलमेट लगाकर आया और साथी बिना हेलमेट के था। युवक ने उनसे एक दर्जन से अधिक फल की टोकरी पैक करने को कहा। युवक ने कहा कि उसे 20 हजार रुपये की जरूरत है, वह पैसा खाते में डाल दे रहा है। उसको कैश मिल जाए तो उसका काम हो जाएगा। उसके झांसे में व्यापारी आ गया उसने नकद रुपये दे दिए। जब वह खाते में रुपये डालने लगा तो साथ रहे युवक ने कहा कि रुपये लेकर आप काम कर लीजिए। बाद में आकर खाते में भेज दीजिएगा। हम तो यहीं बैठे हैं। वह युवक बाइक से गया तो फिर लौट कर आया ही नहीं। घंटों बीतने के ब...