प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मंडी से घर लौट रहे फल विक्रेता की गाड़ी पर हमला कर युवकों ने लूटपाट की। पीड़ित ने संग्रामगढ़ थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। संग्रामगढ़ थानाक्षेत्र के नगरियामऊ जगन्नाथ सिंह का पुरवा निवासी विपिन सोनकर ने पुलिस को बताया कि रविवार को अपनी मैजिक पर आम बेचने वाराणसी गया था। लौटते समय रात करीब 12 बजे भरतगढ़ पुल के पास पहुंचा तो किसी ने मैजिक के शीशे पर पत्थर मार दिया। मैजिक रोकने पर तीन नामजद व तीन अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। सिर पर चाकू लगने से विपिन बेहोश हो गया। आरोपियों ने पत्थर मारकर मैजिक का शीशा तोड़ दिया और आम बेचकर मिले 55 हजार रुपये छीन लिए। मैजिक में बैठे दो अन्य लड़कों के शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। तहरीर देकर पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी...