सहरसा, मई 21 -- सहरसा। सराही निवासी शालिनी देवी उर्फ पारो देवी ने पल लदा ट्रक से आधा फल गायब करने का शिकायत किया है। पीड़ित सब्जी व फल का खुदरा आढ़त चलाती है।उन्होंने बताया कि बीते 17 मई को बंगाल के वर्द्धमान से करीब 12 टन आम खरीद किया। पटना के ममता ट्रांसपोर्ट मालिक राजबीर से बात कर 31 हजार रूपया किराया तय किया। जिसमें 15 हजार रूपया पे फोन के माध्यम से भेज दिया। जब दूसरे रोज पका आम का ट्रक सहरसा नहीं पहुँचा तो ट्रांसपोर्ट मालिक से सम्पर्क किया। जिसका मोबाईल बंद पाया । इसी दौरान 18 मई शाम में दुमका के ट्रांसपोर्ट मालिक कौशल कुमार साह से फोन पर भाड़े के रूप में 24 हजार पांच रूपया तत्काल भेजने के बाद आम से लदी हुई ट्रक भेजने की बात की।वह रुपये भेज दिया । ट्रक आने पर आम कम मिला। वह भी सडा हुआ था। चालक ने बताया कि ममता ट्रांसपोर्ट मालिश ने रास...