अमरोहा, जनवरी 27 -- फल खरीदकर कारोबारी के 2.22 लाख रुपये हड़प लिए गए। तकादा करने पर गुस्साए आरोपी ने आढ़त में घुसकर मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस पर टरकाने का आरोप भी लगाया है। मामले में अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जोया के मोहल्ला मुल्लाना निवासी फहीम पेशे से फल कारोबारी हैं। अमरोहा मंडी समिति में उनकी आढ़त है। एफआईआर के मुताबिक संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव दबोई निवासी फराकत ने फहीम से फल खरीदे थे। जिसके 2.25 लाख रुपये काफी दिन से बकाया थे। आरोप है कि बार-बार तकादा करने पर बीती 15 अक्तूबर को अपने एक साथी को लेकर मंडी समिति पहुंचे फराकत ने आढ़त में घुसकर फहीम पर हमला कर दिया। गाली-गलौज कर मारपीट की और रुपये देने से इनकार कर दिया। लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित फहीम का आर...