मेरठ, जुलाई 12 -- शाहजहांपुर निवासी फल आढ़ती से एक युवक पर आम खरीदने के नाम 22 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। आढ़ती ने एसपी देहात को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी देहात ने सीओ किठौर को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। कस्बा शाहजहांपुर निवासी शाहरुख शमीम ने बताया कि कस्बे में उनकी आढ़त है। आढ़त से नौशाद और उसका साथी फखरू आम खरीदकर बेचने का काम करते थे। आढ़त पर मुनीम खालिद अंसारी को थोड़ा पैसा जमा कराते रहते थे। आरोप है कि इन लोगों ने 35 लाख का माल खरीदा, जिसमें करीब 12 लाख रुपये जमा करा दिए। बाकी के करीब 22 लाख रुपये रह गए थे तो झूठे वादे करने लगे। आरोप है कि नौशाद और उसके छोटे जुल्फिकार ने रुपये देने से इंकार कर दिया। शनिवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...