जहानाबाद, सितम्बर 11 -- घोसी निज संवाददाता। पिछले महीने फल्गु नदी में आई बाढ़ से इलाके में भीषण नुकसान पहुंचा है। बाढ़ के पानी का असर अब भी इलाके में दिखाई पड़ रहा है। मोदनगंज एवं घोसी प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो एकड़ धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। घोसी प्रखंड क्षेत्र के भारथू, नंदना, मननपुर, खिरौटी, शाहपुर एवं मोदनगंज प्रखंड के टरमां, शादीपुर, बिशनपुर, मसाढ, कुरुआ समेत दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी ने व्यापक नुकसान पहुंचाया है। इस संदर्भ में मोदनगंज प्रखंड के देवरा निवासी शिव शंकर गौतम का बताना है कि बाढ़ के पानी ने किसनों की कमर तोड़ दी है। हालत यह है कि किसान दो बार धान की फसल अपने खेतों में लगाये लेकिन नदी के पानी ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया। यही बात कुछ अजय कुमार ने भी कही। उन्होंने बताया कि पिछले महीने आये पानी से इलाके में व्यापक नुकसान ...