जहानाबाद, सितम्बर 28 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। नवरात्र शुरू होते ही फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। व्रतियों के लिए फलाहार करना पिछले वर्ष की तुलना में महंगा हो गया है। अत्यधिक बारिश के कारण उपज प्रभावित होने से जिले बाजारों में सेब की आवक में कमी आई है। सेब के 14 किलो के कॉर्टन 1500 रुपए में बिक रहे हैं। अच्छी गुणवत्ता का सेब और भी महंगा है। हल्की गुणवत्ता के दागदार सेब की पेटी भी 900 रुपए में बिक रही है। अनार की 10 किलो की पेटी थोक में 12 सौ में बिक रही है। खुदरा खरीदार को 150 रुपए किलो में अनार मिल रहा है। केले पर भी महंगाई का असर है। देखते ही देखते 25 फीसदी की तेजी आ चुकी है। बाजार में बढ़िया केला 50-60 रुपए दर्जन बिक रहा है। पपीता भी 50 रुपए किलो से कम नहीं है। सुपाच्य एवं स्वादिष्ट होने के कारण सबसे अधिक लोकप्रिय व्रत आहार मखाने का भ...