हाजीपुर, दिसम्बर 12 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर तोई स्थित सेंटर आफ एक्सलेंस फार फ्रूट्स केन्द्र में बेगुसराय जिला के तीस किसानों को फलों के उत्पादन तकनीक का पांच दिवसीय प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सेंटर आफ एक्सिलेंस फार फ्रुट्स केन्द्र के उद्यान पदाधिकारी आलोक कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी विजय शंकर और अभिनाश चन्द्र ने किया। किसानों को फलों के पौधों को तैयार करने से लेकर उत्पादन करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। किसानों को मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत पौधा सामग्री उत्पादन करने की तकनीक के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान आम का कलम तैयार करने, लीची, अमरुद की गुट्टी तैयार करने, टिशू कल्चर, पौधा का रखरखाव के बारे में बताया गया। इसके अलावा किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का ...