सहारनपुर, अप्रैल 20 -- नानौता क्षेत्र के गांव जंधेड़ी रेलवे फाटक स्थित वैष्णो शिवधाम मंदिर में रह रहे फलाहारी बाबा स्वरूप दास महाराज का निधन हो गया। क्षेत्र के दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गांव जंधेड़ी के रेलवे फाटक के समीप स्थित वैष्णो शिवधाम मंदिर में रह रहे करीब 100 वर्षीय फलाहारी बाबा स्वरूप दास महाराज ने अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि फलहारी बाबा 50 साल से अन्न ग्रहण नहीं किया था। बाबा समय समय पर वैष्णो शिवधाम में आते रहते थे, लेकिन पिछले पांच वर्षों से लगातार यहीं पर रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। महाराज के अंतिम दर्शनों के लिए संजय राणा, अमित राणा, राजेंद्र सिंह, विनय शर्मा, डॉ. यशपाल, भूपेंद्र, संजय, गिरिराज सिंह, चौकी इंचार्ज अनुज कुमार, उपेंद्र तोमर, सतीश नागर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...