मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिस से हुए कीचड में अलग-अलग जगहों पर बाइक फिसलने से सात लोग घायल हो गएं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की सुबह से ही क्षेत्र में मूसलाधार बारिस शुरू हुई। कई घंटों तक हुई बारिस से नगर में भरे पानी से सडकें तो जलमग्न हुई साथ ही देहात क्षेत्र में कई जगहों पर कीचड हुआ। फलावदा रोड पर बारिस के चलते कीचड इतना हो गया है कई बाइक सवार उसमे फंसे ओर कई फिसल कर गिर गए। जिसमे कई बाइक सवार घायल हो गए। घायलों में चांदसमंद निवासी नीरज,अतरपुरा निवासी सोनू,राजबीर ओर गदनपुरा निवासी नरेश, शिवकुमार के अलावा शेखपुरा निवासी सलमान ओर अहसान शामिल है। घायलों का उपचार सरकारी अस्पताल में कराया गया है। घटना के बाद फलावदा रोड पर रहने वाले लोगों का कहना था कि जब भी मील...