रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- रुद्रपुर। फलाईओवर जाफरपुर पर खड़ी क्रेन आपरेटर बाइक पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया। नवदीप सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी बगवाड़ा ने बताया कि जाफरपुर रिंग रोड पर फलाईओवर में क्रेन आपरेटर का काम करते हैं। सोमवार को अपनी बाइक फलाईओवर जाफरपुर के नीचे खड़ी की थी। शाम को घर वापसी के समय देखा तो बाइक उक्त स्थान पर नहीं थी। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...