कोटद्वार, जुलाई 29 -- वृक्ष मित्र समिति के सौजन्य से राजकीय बालिका इंटर कालेज लाल पानी में सोमवार देर शाम को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय कृषकों को फलदार पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष डा. आशुतोष पंत ने कहा कि वे लंबे समय से समिति से जुड़े सदस्यों के सहयोग से लंबे समय से फलदार एवं जड़ी-बूटी वाले वृक्षों का वितरण उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में करते आ रहे हैं। इस क्रम में ही राबांइंका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विद्यालय प्रधानाचार्य वंदना भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण में हो रहे परिवर्तनों से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए सभी को पौधरोपण अवश्य करना चाहिए। तत्पश्चात कृषकों को अमरूद,नींबू,कटहल व कागजी नींबू के पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद संजय भंडारी, डा.आशुतोष पंत ...