बरेली, दिसम्बर 4 -- आंवला। भमोरा रोड पर मंदिर के पास फलदार पेड़ काटकर उस जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत एसडीएम से की गई है। एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। करगैना के प्रमेश गुप्ता ने एसडीएम से की शिकायत में बताया कि आंवला-भमोरा मार्ग पर सेंधा इफको के पास नदी किनारे प्राचीन मंदिर है। वह उस मंदिर के सेवक ने फलदार पेड़ लगाए थे। आरोप है कि पास के खेत वाले व्यक्ति ने उन पेड़ों को काट कर जमीन पर अवैध कब्जा कर नींव भर ली है, कुछ पेड़ बचे हैं वह उनको भी काटकर जमीन पर कब्जा कर सकता है। पुजारी की शिक़ायत पर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फोटो 07- आंवला - भमोरा रोड पर सेंधा पुल के समीप सड़क किनारे के पेड़ काटकर अवैध रूप से दीवार बनाई गई

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...