देहरादून, फरवरी 22 -- तिलक रोड स्थित आनंद चौक के पास एक निजी प्लॉट में फलदार पेड़ काटने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। आरोप है कि यहां एक व्यक्ति ने कुछ लोगों को जमीन बेची है। इसके बाद यहां बिना अनुमति आम का पेड़ काटा गया। लोगों की शिकायत पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस के अधिकारियों ने नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। उधर, खुड़बुड़ा चौकी प्रभारी राकेश पुंडीर ने बताया कि मौके पर पहुंची गई थी। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...