रिषिकेष, जनवरी 29 -- डोईवाला में हरे भरे पेड़ों को आए दिन काटा जा रहा है, जिसको लेकर युवा कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उद्यान अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बुधवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उद्यान विभाग डोईवाला के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक डोईवाला वाली गली में एक फलदार लीची का बगीचा है, जिसमें हर वर्ष बड़े पैमाने पर लीची का उत्पादन होता है। परन्तु कुछ लोगों द्वारा हरे फलदार पेड़ों का कटान किया जा रहा है। हरे फलदार पेड़ों को काटे जाने की अनुमति कैसे दी जा रही है। इससे पूर्व भी कई क्षेत्रों मे आम के बगीचे अत्यधिक मात्रा में काटे गए और उन पर मात्र 5000 रुपए का जुर्माना किया गय...