कटिहार, सितम्बर 19 -- फलका, एक संवाददाता फलका पुलिस ने गश्ती के क्रम में सूचना पर थाना क्षेत्र के पिरमोकाम गांव के दुर्गास्थान समीप एक घर से छापेमारी कर 75 लीटर देसी शराब बरामद किया है। छापेमारी के क्रम में एक महिला शराब विक्रेता मौके से फरार होने में सफल बतायी जाती है। थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि गश्ती के क्रम में सूचना मिली कि पिरमोकाम दुर्गास्थान समीप एक महिला अपने घर में शराब रखकर बिक्री कर रही है। सत्यापन हेतु दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक महिला पुलिस को देखकर तेजी से भागी जो अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रही। इस दौरान उक्त महिला की घर की तलाशी के क्रम में 75 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद आरोपी महिला के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दु...