कटिहार, अप्रैल 23 -- फलका, एक संवाददाता । मंगलवार को फलका प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत के गोपालपट्टी गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख दीपशिखा सिंह एवं बीपीएम प्रीति कुमारी ने संयुक्त रूप से की। संवाद कार्यक्रम में गोपालपट्टी गांव की करीब ढाई सौ दीदियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश रंजू कुमारी के द्वारा किया गया तथा उपस्थित दीदियों को कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया गया। इस दौरान एलईडी स्क्रीन युक्त वाहन के माध्यम से सभी दीदियों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम एवं लाभांवित दीदियों का तीन वीडियो दिखाया गया। साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम में सरकार के महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के बारे में लघु फ़िल्म दिखाया गया।वहीं पंचायती राज योजनाओं से लाभांवित दीपशिखा दीद...