कटिहार, सितम्बर 27 -- फलका, एक संवाददाता। फलका थाना में कार्यरत दफादार झकसु पासवान उम्र-58 वर्ष रहटा गांव निवासी का असामयिक निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी। वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार को इलाज के क्रम में पूर्णिया के निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। जिसके बाद दफादार का शव पैतृक गांव रहटा लाया गया। जहां फलका पुलिस द्वारा सम्मान पूर्वक नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। दिवंगत झकसु पासवान के निधन बाद उनके पैतृक गांव रहटा में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।इस दौरान थानाध्यक्ष रवि कुमार राय,पुअनि शमीर कुमार सहित सभी पुलिस जवान और थाना के चौकीदार व दफादार ने दिवंगत दफादार को श्रद्धांजलि देते हुए नमन कर सलामी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...