कटिहार, जून 21 -- फलका, एक संवाददाता। बीते दिनों फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत स्थित फुलडोभी निषाद टोला गांव में अट्ठाइस वर्षीय व्यक्ति रविंद्र शर्मा के गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की मामले में एक नया मोड़ आया है। घटना को लेकर मृतक की मां कृष्णा देवी ने मृतक के पत्नी सहित छह नामजद लोगों के विरुद्ध मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया है कि 12 जून को हम सब परिवार यूपी गये हुए थे। घर पर सिर्फ पुत्र था। मेरे पुत्र रविंद्र शर्मा और बहू के बीच किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। जिस कारण दो माह पूर्व बहु पुत्र से विवाद करके अपना मायके मुसापुर चली गयी थी। जब हम सभी यूपी में थे तो पुत्र का साला फोन करके पुत्र को मुसापुर बुलाया ...